कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, निज संवाददाता स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट लायंस क्लब द्वारा मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को मधुमेह से बचने एवं उसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना है। कमेटी चेयरमैन लायन कुमार रवि ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल के प्रोग्राम वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीआरओ प्रिया गुप्ता ने बताया कि शिविर से 100 लोग लाभान्वित हुए। अधिकांश लोगों में सुबह टहलने वालों के साथ-साथ मंदिर दर्शन करने वाले थे। बताया कि अधिकांश लोगों को इस बात की खबर ही नहीं होती है कि वे मधुमेह से ग्रसित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...