हजारीबाग, जून 10 -- पदमा प्रतिनिधि। पदमा प्रखण्ड स्थित सरैया चट्टी पाठक टोला स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का 28वां वार्षिकोत्सव सोमवार को श्रद्धा, भक्ति एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि सरैया स्थित यह मंदिर सामाजिक समरसता और भक्ति का प्रमुख केंद्र है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया। इस मंदिर की स्थापना स्वर्गीय अंबिकादत्त पाठक सेवानिवृत्त शिक्षक, पदमा हाई स्कूल एवं स्वर्गीय भुनेश्वर प्रसाद पाठक पूर्व सरकारी कर्मी के अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प से संभव हुई थी। 12 दिसंबर 1963 को भुनेश्वर पाठक के निधन के उपरांत उनकी श्रद्धा और संकल्प की शक्ति ने इस स्थान को एक स्थायी संगमरमर मंदिर का स्वरूप प्रदान किया। नौ जून 1997 को स्व अंबिकादत्त पाठक ने मंदिर में भव्य मूर्ति की स्थापना की गई, जिसने इस मंदिर को एक पहचान और महत्त्व दिय...