दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा/ घनश्यामपुर। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन विभिन्न दुर्गा मंदिरों में वुधवार को माता दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की गई। भगवती की पूजा के बाद आरती, मंत्र पुष्पांजलि एवं क्षमा प्रार्थना के बाद चरणामृत,नैवेद्य का वितरण किया गया। प्रखंड के जयदेवपट्टी, तुमौल, बुढेब, घनश्यामपुर, गनौन, देथुआ, बाऊर, पाली, पोहद्दीबेला, कोर्थु, शिवनगर घाट, सिद्ध विद्यापीठ गलमा धाम आदि के मंदिरों में पूजा पाठ में भाग लेने तथा माता दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। पराती, वेदपाठ, सप्तशती पाठ, पूजा पाठ, देवी भागवत कथा, आरती, प्रार्थना, भजन कीर्तन, कुमारि भोजन आदि के आयोजनों से क्षेत्र का वातावरण जगदंबा मय हो चला है। वातावरण में सप्तशती पाठ तथा पारंपरिक सुमधुर दुर्गा के ग...