मधेपुरा, सितम्बर 27 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के पांचवें दिन शुक्रवार को मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गयी। माता की पूजा अर्चना के लिए दुर्गा मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों में सुबह और शाम पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। दुर्गा मंदिर फुलौत, लौआलगान, भिट्ठा, कलासन, धुरिया, चिरौरी, खोपड़िया सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना देर शाम तक जारी रहा। मंदिरों में विशेष रूप से संध्याकालीन आरती में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। दुर्गा मंदिर चौसा के आचार्य पंडित चंदन मिश्र ने कहा की शुक्रवार को मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...