बांका, अक्टूबर 1 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा मंदिरों का पट खुलते ही एक तरफ जहां पूजा अर्चना करने और दुर्गा मां का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मंदिरों में भिड़ उमड़ पड़ी। वहीं महा अष्टमी व्रत को लेकर मंदिरों में डलिया चढ़ाने और पूजा अर्चना करने वाली व्रती महिलाओं और कन्याओं का तांता लगा रहा। दुर्गा मंदिरों का पट खुलते ही तीन दिनों का दशहरा मेला शुरू हो गया है। लाउड स्पिक्रों पर गूंजते दुर्गा सप्तशती के पाठ और शंख ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति मय हो उठा है। इस अवसर पर बेलहर, साहबगंज, बीजीखोरबा, बेलडिहा मोड़, राजपुर, झिकुलिया, कुर्थियां और कुमरी के दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना, देवी दर्शन और प्रसाद छुड़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ने लगी है। इस अवसर पर साहबगंज बाजार में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसक...