लातेहार, सितम्बर 1 -- चंदवा। चंदवा में रविवार को दुर्गा मंडल रोल महुआमिलान स्टेशन की बैठक दुर्गा मंडप प्रांगण में संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने की, जबकि संचालन आशीष कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपक निषाद ने किया। बैठक मौजूद धर्म प्रेमियों ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने को लेकर गंभीरता से चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए । बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण लाल किला प्रारूप पर किया जाएगा, पंडाल को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विशेष शिल्पकार बुलाए जाएंगे। इसके अलावे संस्कृति कार्यक्रम और भक्ति जागरण का आयोजन करने पर सहमति बनी।विजयादशमी के अवसर पर लगने वाला जतरा मेला को और भी भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। नई कमिटी का गठन, अध्यक्ष बने प्रतुल शा...