लातेहार, सितम्बर 18 -- चंदवा प्रतिनिधि। दुर्गा मंडल रोल, महुआ मिलन के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को प्रतुल शाहदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में शाहदेव ने कहा कि पंडाल निर्माण काम पूरे युद्धस्तर पर चल रहा है। इस बार का मुख्य आकर्षण लाल किले के थीम पर बन रहा पंडाल होगा। लाल किले की प्राचीर से लहराता हुआ तिरंगा भी दिखेगा। इसके अलावा इस बार जतरा को भी भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूजा और जतरा के दौरान की व्यवस्था और सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सूर्यनाथ सिंह, रमेश गुप्ता, आशीष सिंह, सत्यपाल घटवार, अनिल गुप्ता, कौलेश्वर यादव, शंभु घटवार, बल्कू मुंडा, हेमंत चावड़ा, बासुदेव प्रजापति, गन्दरू भगत, शिवचरण भगत, जगेसर भगत, बालेसर भगत, अनिल साव, ...