लातेहार, सितम्बर 27 -- चंदवा ,प्रतिनिधि। प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी में वर्ष 2020 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी दुर्गा मंडल रक्सी जमीरा के कार्यकर्ता पूजा-पंडाल को आकर्षक रूप देने और धार्मिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने की तैयारी जोरों से कर रहे है। रक्सी जमीरा, महुआ मिलान, पिपराही, भंडारगढ़ा और लोहसिंगना गांव के ग्रामीण मिलकर इस आयोजन को विशेष स्वरूप देते हैं। समिति के अध्यक्ष सितमोहन मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रजापति, सचिव मणिलाल यादव, कोषाध्यक्ष चंद्र किशन गिरी एवं समिति सदस्य और युवा वर्ग पूरी तन्मयता से तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंडल के अध्यक्ष श्री मुंडा ने बताया कि यहां संध्या आरती के बाद प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ ग्रामीण भी...