मुरादाबाद, जुलाई 13 -- श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री दुर्गा भवन मंदिर बुद्ध बाज़ार में श्री शिव महापुराण कराने का निर्णय लिया गया है। शिव पुराण का आयोजन 14 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जाएगा। इस बारे में मंदिर समिति ने बैठक का आयोजन किया व तैयारियों को लेकर चर्चा की। मंदिर के प्रधान सुभाष ढल ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर राजस्थान से प़ं बजरंग लाल का आगमन हो रहा है। संचालन खैराती लाल मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर सुरजीत रावल, अशोक वाधवा, संदीप बजाज, तिलकराज कत्याल, संजय नारंग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...