लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में वर्षों से बहुप्रतीक्षित नए भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत मंगलवार को हो गई। डीएम मिथिलेश मिश्र ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं प्रसाद चढ़ाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा एक अक्तुबर 2024 को बड़े ही धूमधाम से शिालन्यास किया गया था। इसके बाद संवेदक द्वारा कार्य शुरू करने से पहले विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्सा के आधार पर जब ले आउट कराना शुरू किया गया तो जमीन कम पड़ गई। इसके बाद डीएम ने विशेष एफर्ट लगाते हुए उपलब्ध जमीन के अनुरूप स्पेशल नक्सा विभाग से तैयार करवाया जिसके बाद भवन निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हुआ। ज्ञात हो कि बिगत छह साल से अपने मूल ...