रांची, सितम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। अलबर्ट एक्का चौक स्थित ऐतिहासिक श्रीश्री हरिसभा एवं दुर्गा पूजा समिति (दुर्गा बाड़ी) में इस वर्ष 143वां दुर्गोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर समिति ने पूजा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बांग्ला पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मां दुर्गा का आगमन हाथी पर और गमन डोली पर होगा। शास्त्रों के अनुसार इसका फल क्रमशः 'शस्यपूर्ण' (समृद्धि) और 'मड़क' (महामारी/पीड़ा) माना गया है। दुर्गा पूजा का वैदिक अनुष्ठान मंदिर परिसर में शनिवार की शाम बोधन से शुरू होगा। बंग समुदाय मां दुर्गा का स्वागत बेटी के रूप में करता है। मान्यता है कि मां दुर्गा षष्ठी तिथि को कैलाश पर्वत से अपने बच्चों के साथ अपने मायके पृथ्वी लोक पर आती हैं और दशमी तिथि को पुनः कैलाश पर्वत लौट जाती हैं। बांकुड़ा से ढाकी पहुंचे दुर्गाबाड़ी मं...