लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।श्रीश्री दुर्गा बाड़ी में मां विपत्तितारिणी की पूजा एक जुलाई को होगी। जिन श्रद्धालु भक्तजनों को पूजा के लिए डिंगा देना है, वह अपना पूजा टोकन मंदिर में पुरोहित जादव राय के पास कटा सकते हैं। मंदिर कमेटी सभी भक्तों से निवेदन करती है कि डिंगा का 350 रुपये का टोकन सभी 27 जून तक अवश्य कटा लें। 28 जून के बाद किसी का भी डिंगा के लिए टोकन नहीं कटेगा। यह जानकारी श्रीश्री दुर्गाबाड़ी के सचिव तापस रॉय ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...