रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्री हरी सभा एवं दुर्गा पूजा समिति दुर्गा बाड़ी में शुक्रवार को महादशमी की पूजा के बाद मां की प्रतिमा का विसर्जन हुआ। महादशमी की पूजा का आरंभ चंडी पाठ भी आरंभ हुआ। पुष्पांजलि एवं मंत्रा गीक विसर्जन के बाद 11 बजे कलश विसर्जन हुआ। इसके बाद हजारों की संख्या में महिलाएं माता रानी को सिंदूरदान कर मिठाई खिलाई तथा एक दूसरे को सिंदूर लगाया एवं सिंदूर खेला करते हुए एक दूसरे को दशहरा की बधाई दी। प्रतिमा का विसर्जन निरंजन लाइन टैंक तालाब में किया गया। इसमें समिति के पुरोहित चयन राय, कांति पदो चटर्जी, काशीनाथ भट्टाचार्य, सदानंद राय, बलभद्र मिश्र के साथ सेतांक सेन, प्रदीप रॉय, देवनाथ गांगुली, श्यामल रॉय, संदीप चौधरी, जयंतो कर, सुमंतो प्रमाणिक, नारायण प्रमाणिक के अलावे सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। ...