रांची, सितम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। श्रीश्री हरी सभा व दुर्गा पूजा समिति द्वारा मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में रविवार को महाषष्ठी पूजा की गई। मां दुर्गा का भव्य शृंगार किया गया। इसवर्ष यहां 143वें दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महाषष्ठी तिथि के प्रवेश के साथ ही, सुबह 7 बजे से पहले विधिविधान के साथ देवी का कल्पारंभ किया गया। इसके बाद महाषष्ठी की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। शाम को देवी का आमंत्रण और अधिवास अनुष्ठान किया गया। बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के समक्ष ही मां दुर्गा का भव्य शृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु उत्साह से भाव विभोर हो गए। मां दुर्गा का शृंगार मुख्य रूप से सेतांक सेन, संदीप चौधुरी, श्यामल रॉय, प्रदीप रॉय, जयंत कर, तरुण सूत्रधर और समीर सूत्रधर ने किया। इसके बाद मां भवानी के भक्तों ने अप...