चंदौली, सितम्बर 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा प्रतिमा सरोवरों में विसर्जन से पूर्व सरोवरों की साफ सफाई कराये जाने का निर्देश है। रविवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर सकलडीहा कस्बा की प्राचीन सरोवर और चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वर सहित अन्य सरोवर की साफ सफाई शुरू करा दिया गया है। एसडीएम ने सचिवों को चेताया कि साफ सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह सरोवर पर पहुंचकर साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। सरोवर में स्वच्छ पानी भरने को कहा। बीते वर्ष टिमिलपुर स्थित प्राचीन सरोवर की दूषित पानी में मूर्ति विसर्जन कराये जाने पर समिति के पदाधिकारी सहित पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया था। हालांकि देर रात तक तत्कालीन एसडीएम और पुलिस अधिकारियो की सूझबूझ से मामला शांत हुआ।...