गोंडा, सितम्बर 24 -- रुपईडीह, संवाददाता। भयापुरवा के सरयू नहर के पास शिव मंदिर परिसर में दुर्गा प्रतिमा रखने के दौरान एक युवक बिजली के करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर मौके पर ही गिर गया । आनन - फानन में उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया। जिसने भी घटना के बारे में सुना, वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। बताया जाता है कि मंगलवार रात नौ बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोपालपुर के मजरे भयापुरवा के सरयू नहर के पास स्थित शंकर शिवाला परिसर में दुर्गा प्रतिमा रखी जा रही थी। इस दौरान अशोक कुमार पासवान पुत्र खुशीराम पासवान (19) करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद उसे उपचार के लिए...