साहिबगंज, अगस्त 6 -- तीनपहाड़। सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति (तीनपहाड़) के तत्वाधान में मंगलवार को दुर्गा मंदिर में दुर्गा प्रतिमा निर्माण के लिए मिट्टी पूजन किया गया। मंदिर के पुरोहित राजकिशोर पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सावन के अंतिम सप्ताह में पूजन हुई। यह मिट्टी गंगा के तट से लाया जाता है और प्रतिमा निर्माण होने वाली मिट्टी में मिलाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जाता है । सितंबर के अंतिम माह से शरद नवरात्र(दुर्गापूजा) शुरू होगी। मौके पर रामनरेश झा, राजू भगत, पिंटू यादव, आकाश साहा, अरुण सोनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...