आजमगढ़, मई 2 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर के हैदराबाद मोहल्ला से शुक्रवार की सुबह नव निर्मित मंदिर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के पहले गाजा-बाजा और हाथी घोड़ा के साथ भव्य झंाकी निकाली गई। झांकी पुलिस चौकी से निकल कर पूरे नगर में भ्रमण कर पुन: मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। हैदराबाद मोहल्ले से निकली दुर्गा प्रतिमा की भव्य झांकी में पूरे नगर में भ्रमण किया। झांकी में शामिल महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर हाथ में झंडा लेकर मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। जबकि पुरूष और बच्चे जयकारा लगा रहे थे। जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। झांकी नवनिर्मित दुर्गा मंदिर से निकल कर नगर पालिका, सब्जी मंडी, बड़ी अर्जेटी, रोडवेज, समौधी होते हुए पुलिस चौकी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। पूजन अर्चन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई...