बलिया, सितम्बर 27 -- बैरिया। इलाके के कोटवां गांव में दुर्गा प्रतिमा को लेकर मूर्तिकार और रेवती के युवकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने मारपीट कर प्रतिमा बना रहे तीन भाइयों को घायल कर दिया और फरार हो गए। तीनों का इलाज सीएचसी सोनबरसा पर कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कोटवा (बालदेव बाबा के मठिया) निवासी 32 वर्षीय सोनू, 28 वर्षीय सुशील तथा 29 वर्षीय सुजीत दुर्गा प्रतिमा बनाते हैं। रेवती के कुछ युवकों ने तीनों भाइयों को प्रतिमा बनाने का जिम्मा दिया था। बताया जाता है कि शनिवार को युवक मूर्ति लेने पहुंचे तो सोनू-सुशील ने उन्हें कुछ देर में पूरी तरह से प्रतिमा तैयार कर देने की बात कही। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि रेवती के युवकों ने तीनों भाइयों को मारपीट कर घायल करने के बा...