महाराजगंज, सितम्बर 29 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। कोठीभार थानाक्षेत्र के कटहरी खुर्द की एक महिला द्वारा दुर्गा प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में 151 के तहत कार्रवाई की है। आरोपित महिला को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। कोठीभार पुलिस को दिए गए तहरीर में कार्यकर्ताओं ने लिखा कि कटहरी खुर्द निवासी एक महिला जो यू ट्यूब ब्लागर है। उसने दुर्गा प्रतिमा के सामने आपत्ति जनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इससे हिन्दू समाज में आक्रोश है। जानकारी होने पर वह महिला वीडियो को डिलीट कर दी। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आरोपी महिला का 151 म...