बहराइच, सितम्बर 24 -- मिहीपुरवा। बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेही के शिवबंश पुरवा गांव में बाइक से जा रहे युवक पर तेंदुए ने हमला करके घायल कर दिया। मटेही गांव निवासी युवक विनोद कुमार (25)गम्भीर घायल हो गया उसे अस्पताल भेजा गया है। इसी गांव में सोमवार की रात तेंदुआ देखा गया था। घटना मंगलवार शाम की है जब युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर मटेही गांव में स्थापित मां दुर्गा जी की मूर्ति की पूजा के लिए गया था तभीदेर रात रास्ते में गढ़ी बाबा नामक स्थान के पास धान के खेत से निकल कर आया तेंदुआ उसकी बाइक पर कूद पड़ा और युवक पर हमला कर दिया। युवक बाइक से गिर गया लेकिन तेंदुआ युवक पर लगातार हमला करता रहा तभी राहगीरों के निकलने और उनके हाका लगाने पर तेंदुआ युवक को छोड़कर खेत में घुस गया। स्थानीय लोगों न...