मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के पूजा स्थलों से जलजमाव हटाया जाएगा। नगम की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। शनिवार शाम में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने संयुक्त रुप से कोतवाली दुर्गा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया। दुर्गा पूजा से पहले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए कोतवाली चौक स्थित दुर्गा स्थान के मुख्य सड़क को मोटरेबुल बनाने और जलजमाव हटाने का आदेश एसडीएम सदर चंदन कुमार झा ने दिया है। दुर्गा स्थान के समीप सड़क लंबे समय से खराब है और बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो जाता है, जिससे पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है। 22 सितंबर से ही कलश स्थापना के साथ ही मां भगवती की पूजा अर्चना शुरू हो जायेगी। मंदि...