जमशेदपुर, अगस्त 30 -- दुर्गापूजा नजदीक आते ही शहर भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में शुक्रवार को जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति और टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व जुस्को) पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में श्रद्धालुओं और पूजा समितियों को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय समिति ने सबसे पहले टूटी सड़कों और विसर्जन घाटों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। समिति ने मांग रखी कि सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र कराई जाए। इसपर टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारी आरके सिंह ने आश्वासन दिया कि बारिश थमते ही युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू होगा। बैठक में स्वच्छता और सुविधाओं पर भी विशेष जोर दिया गया। समिति ने सभी पूजा पंडालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने और पंडालों के आसपास कीचड़ खत्म करने के लिए स्लैग की आपूर्ति की मांग ...