जहानाबाद, अगस्त 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। श्री मां दुर्गा पूजा समिति के समन्वय समिति की बैठक जहानाबाद ठाकुरबाडी स्थित त्रिदेव मंदिर के प्रांगण में हुई। अध्यक्षता समन्वय समिति के संयोजक मुकेश भारद्वाज ने की। बैठक में सभी नगर पूजा समिति की सहमति से निर्णय लिया गया की पूजा धूम धाम से सम्पन्न किया जाएगा एवं माँ का विसर्जन पुराने एवं परंपरागत रूट से ही दक्षिणी तालाब में किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि ठाकुरबारी एवं गौरक्षणी माता माँडेश्वरी दरबार हेतु जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उस जगह पर तत्काल आने-जाने का जिला प्रशासन से मार्ग बनवाया जाए। इसके लिए समन्वय समिति जिला प्रशासन से जल्द मिलेगी। शहर के सभी बंद लाइट और हाई मास्क लाइट को चालू किया जाए। बैठक में ही सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने नगर पूजा समन्वय समिति का चुनाव...