ढाका, सितम्बर 9 -- दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेश ने भारत को सीमित मात्रा में हिलसा मछली निर्यात करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को आदेश जारी कर 1,200 टन (यानी 12 लाख किलोग्राम) हिलसा के निर्यात की मंजूरी दी। हालांकि यह कोटा पिछले साल की तुलना में लगभग आधा है। इस मछली को बांग्लादेश में 'इलिश' के नाम से जाना जाता है। बांग्लादेश सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य 12.50 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम (करीब 1,520 रुपये प्रति किलो) तय किया है। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यातकों से 11 सितंबर तक आवेदन जमा करने को कहा है। आवेदन के साथ अपडेटेड ट्रेड लाइसेंस, निर्यात पंजीकरण प्रमाणपत्र (ईआरसी), आयकर प्रमाणपत्र, वैट प्रमाणपत्र, बिक्री अनुबंध, मत्स्य विभाग का लाइसेंस और अन्य संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे। मंत्राल...