देवरिया, सितम्बर 16 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में मंगलवार को दशहरा को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मूर्ति आयोजकों ने अपनी समस्याएं भी बताई। जिसका एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में कोई नई परंपरा की शुरूआत नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह के हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा। डीजे मानक के अनुरुप ही बजेगा। अगर ज्यादा तेज ध्वनि में डीजे बजा तो डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि दुर्गा पंडाल में अग्निशमन यंत्र व सीसी कैमरा अवश्य लगवाएं। शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप आप सभी दुर्गा पंडाल में डीजे बजाएंगे। अश्लील व फूहड़ गाने कतई नहीं बजेंगे। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। भाजपा...