सीवान, सितम्बर 19 -- सीवान, एक संवाददाता । दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर अंधेरे की परेशानी से लोगों को बचाने के लिए बिजली कंपनी ने मोर्चा संभाल लिया है। कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि त्योहारों की अवधि में निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ताकि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर जरूरी मरम्मत और सुधार कार्य पूरे कर लें। त्योहार से पहले ढीले व झुके हुए तारों को दुरुस्त किया जाएगा, पंडालों व बिजली तारों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित होगी। साथ ही क्षतिग्रस्त इंसुलेटर व ट्रांसफार्मरों की जांच कर आवश्यकता पड़ने पर बदला जाएगा। 15 दिन में पूरी करनी होगी तैयारी मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार सभी अधीनस्थ अभियंताओं को 15 दिन के भीतर तैयारी पूर...