पूर्णिया, सितम्बर 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज बाजार के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति सदस्य और ग्रामीणों की बैठक की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव को अन्य वर्षों की भांति भव्यता और धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सभी सदस्यों और ग्रामीणों ने सहयोग कर दुर्गा पूजा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य पूजा पंडाल के अलावा मेला, झूला व रावण वद्ध के कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चर्चा हुई। मेला में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दस दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नित्य संध्या भजन कीर्तन का आयो...