सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में लीन श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों और मंदिरों में आस्था की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। इस दौरान चारों ओर मां दुर्गा के भक्ति गीतों की गूंज और भक्ति की लहर ने जिले को एकता और सौहार्द के रंग में रंग दिया। पूरे जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जो डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्थानीय पूजा समितियों के समन्वित प्रयासों का नतीजा रहा। इस दौरान पुलिस बल की विशेष तैनाती, ट्रैफिक व्यवस्था और चौक-चौराहों पर की गई चौकसी से पूरा पर्व शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। महिला सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहीं। वही अग्निश...