मऊ, सितम्बर 16 -- नदवासराय। मां काली शक्ति पीठ दुर्गा पूजा समिति की ओर से काली मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा और सामने दशहरा मेला, झांकी, जागरण आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। तैयारियों को देखते हुए पास में स्थित इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने विद्यालय की जमीन बताकर आयोजन करने से मना कर दिया। इस बाबत समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्रक में बताया कि मां काली शक्ति पीठ दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा और सामने स्थित मैदान में दशहरा मेला, झांकी, जागरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही थी, जिसे देख इंटर कॉलेज नदवासराय के प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यालय की जमीन बताकर कार्यक्रम को रुकवा दिया। इस समस्या के बाबत मां ...