गिरडीह, सितम्बर 16 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड अंतर्गत उत्तरी डोरंडा में जर्जर बिजली तार से होनेवाली सम्भावित दुर्घटना को देखते हुए सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पदधारियों तथा ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन सहायक विद्युत अभियंता को देकर दुर्गा पूजा से पूर्व जर्जर तार बदलने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि 300 वर्ष पूर्व से उत्तरी डोरंडा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है। जहां क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोग मां दुर्गा का दर्शन करने आते हैं। पूजा के उपरांत ग्राम भ्रमण करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। कहा कि इस दौरान बिजली पोल में जर्जर अवस्था में झूलते हुए तार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। पिछले वर्ष भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गए थे।...