लातेहार, सितम्बर 2 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय शिव मंदिर थानाटोली के प्रांगण में रविवार की संध्या आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता चंद्रशेखर उपाध्याय ने की। बैठक में शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मूर्ति निर्माण, पूजा पंडाल का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, प्रसाद वितरण व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व पूजन की सुगम व्यवस्था बनाने के साथ कई बिंदुओ पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्व की पूजा समिति को यथावत रखा गया। जिसमें अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद साहू, सचिव केतन गुप्ता व कोषाध्यक्ष मयंक कुमार के अलावे संरक्षण मंडली में धनु प्रसाद साहू, चामू प्रसाद साहू, चंद्रशेखर उपाध्याय, रामबृक्ष साहू, योगेंद्र प्रसाद साहू, राम...