वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी। दशाश्वमेध थाने में एसीपी ने गोदौलिया क्षेत्र में नवरात्रि के मद्देनजर स्थानीय क्लबों और दुर्गा पूजा पंडाल समितियों के साथ बैठक की। समिति के लोगों ने खराब सड़कें, जलभराव, तारों के बिखरे होने की समस्याएं उठाईं। एसीपी ने आश्वासन दिया कि त्योहार से पहले इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही, जिसमें कैमरों के माध्यम से निगरानी और पंडालों में पुलिस तैनाती शामिल होगी। गोल्डन क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत शास्त्री ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की और कहा कि उनकी मूर्ति ऐसी जगह बैठती है, जहां सभी का ध्यान रहता है, उन्हें हर बिंदु पर ध्यान देना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...