हजारीबाग, सितम्बर 15 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। घंघरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झुरझुरी के मुखिया सुमन कुमार और संचालन लालमोहन प्रसाद ने किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर नई समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेमानन्द सिंह को अध्यक्ष, उमेश यादव को उपाध्यक्ष, जितेंद्र गुप्ता को सचिव, अजय यादव को उपसचिव, कोषाध्यक्ष कपिलदेव यादव और उपकोषाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा को बनाया गया। ज्ञात हो पूर्व अध्यक्ष दिवंगत रघुनाथ सिंह के आकस्मिक निधन से पूर्व समिति को भंग किया। वे समिति के आजीवन समिति के अध्यक्ष रहे। बैठक में रामेश्वर प्रसाद, ललन प्रेमी, प्रकाश प्रसाद, शंकर गुप्ता, लखन यादव, हीरालाल पासवान समेत आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...