चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। श्री श्री श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक मनोज जिंदल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें उमाशंकर गिरि अध्यक्ष, सुनील साव सचिव, राजदीप पोद्दार, मानसा साव, उषा साव और चमन लाल उपाध्यक्ष, ज्योति साहू, संजीव अधिकारी, रीना राय चौधरी और सोनू यादव सह सचिव, राजेश्वर प्रसाद और हरि शर्मा कोषाध्यक्ष, राम साव और सुरेश गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं समिति के संरक्षण मंडल में प्रेमलालि विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, मुन्ना पांडे, सज्जन देवी, बनवारीलाल अग्रवाल, कृपा लाल विश्वकर्मा कालू बोस को शामिल किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। फोटो संख...