प्रयागराज, सितम्बर 30 -- मुट्ठीगंज क्षेत्र के काशी राज नगर कटघर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार की रात करंट से बालिका की मौत मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूजा समिति के दो पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पूजा समिति की लापरवाही सामने आई है। उधर, पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, कटघर निवासी धर्मा निषाद की 11 वर्ष की बेटी लाडो परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार की रात पूजा पंडाल में दर्शन करने गए गई थी। पंडाल के मुख्यद्वार पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लाडो ने समीप ही पंडाल के नीचे संकरी जगह से निकलने का प्रयास किया। इसी बीच करंट की जद में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है क...