साहिबगंज, दिसम्बर 20 -- कोटालपोखर। शुक्रवार की देर शाम कोटालपोखर बजरंगबली मंदिर परिसर में ग्रामीणों और पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के उपस्थिति में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोटाल पोखर (थाना रोड) पूजा समिति के अध्यक्ष लालजी साहा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उक्त बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा समिति का बदलाव एवं नवीकरण नहीं किया जाएगा । समिति यथा स्थिति बनी रहेगी l बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पुजा में विस्तार एवं प्रगतिशील कार्यकर्ता तथा ऐसे कार्यकर्ता जो समिति में कार्य करने की रुचि नहीं रखता हो वैसे कार्यकर्ता को हटाने एवं नए कार्यकर्ता का चयन समिति कर सकती है l इस बैठक में पू...