प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। दुर्गा पूजा समारोह के लिए कमेटियों के लिए दुर्गा पूजा पंडाल सजाने में लगे हैं। नगर से लेकर गांवों तक दुर्गा पूजा समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। बरसात को देखते हुए आयोजको को पंडाल के ऊपर मोटी पालिथीन लगानी पड़ रही है। कुंडा तहसील के कुंडा, कालाकांकर, बाबागंज, बिहार, रामपुर संग्रामगढ़ इलाके में करीब 500 दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। सोमवार से शुरु हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर नगर से लेकर गांव तक भारी भरकम पंडाल सजाए जा रहे हैं। दुर्गा पूजा समारोह को आकर्षक बनाने को भारी भरकम पूजा पंडाल सजाने के साथ ही मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं भी लाने को आर्डर कर चुके हैं। रविवार की सुबह से ही दुर्गा प्रतिमाएं पूजा पंडालो में पहुंचने लगेगी। सोमवार को...