हाजीपुर, सितम्बर 15 -- महुआ के जहांगीरपुर सलखन्नी वार्ड संख्या 01 में दुर्गा पूजा पर विजयदशमी को रावण दहन का लिया निर्णय महुआ,एक संवाददाता। दुर्गा पूजा संचालन और विधि व्यवस्था निर्धारण को लेकर महुआ के जहांगीरपुर सलखन्नी वार्ड नंबर 01 घुसकी हाट स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में पूजा संचालन को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। यहां पर सदस्यों ने हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के साथ करने और आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए पूजा संचालन का निर्णय लिया। पूजा को शांति व्यवस्था के बीच मानने के साथ दशहरा को रावण का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया गया। रावण दहन के मौके पर उभड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए भी समिति सदस्यों को जिम्मेदारी सौ...