गढ़वा, सितम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय भवन में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने की। उस दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, सीओ सफी आलम, बीडीओ नरेंद्र नारायण, थाना प्रभारी सुनील तिवारी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गढ़वा में शुरू से ही सभी तरह का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनते आया है। जिले के लोगों से इस बार भी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। त्योहार के दौरान किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सा...