गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- शांति पूर्ण वातावरण में होगी नमाज और पूजा मुसाफिरखाना। संवाददाता कस्बा क्षेत्र के इसौली रोड पर स्थित जामा मस्जिद के समीप चल रही दुर्गा पूजा में नमाज के वक्त लाउडस्पीकर बजने को लेकर दोनों पक्षों ने आपसी समझदारी से सहमति बनाकर नमाज के वक्त को घटाकर शाम 8 बजे तक सीमित कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इसौली रोड पर आयोजक हरिश्चन्द्र अग्रहरि द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजन-कीर्तन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जामा मस्जिद से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस पंडाल के संबंध में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह व सदस्यों ने भ्रमण के दौरान पाया कि नमाज के समय पंडाल का साउंड बंद रखा गया है। इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी एसडीएम को प्रेषित किया गया था। इस पर प्रशासन ने तत...