बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिलेभर में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट पर रहा। दुर्गा पूजा मेले के साथ ही जुमे की नमाज को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती गई। शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्र में मजिस्दों के बाहर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही आला अफसरों ने शहर में गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एएसपी श्यामाकांत, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने पुलिस फोर्स संग पुरानी बस्ती क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार, करुआ बाबा मंदिर तक पैदल गस्त की। इस दौरान पंडालों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया। मेले क्षेत्र में लगाए गए बैरियर, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी ...