हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा मेला एवं रावण दहन मेला गुजर जाने के बाद मेला स्थलों में गंदगी का अंबार है। गंदगी को साफ सफाई करने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। जबकि दुर्गा पूजा मेला गुजरे हुए 5 दिन बीत गए हैं। बड़कागांव के पीपल नदी घाट, प्लस टू हाई स्कूल का खेल मैदान पकरी बरवाडीह के मेगा लिथ स्थल मैदान में रावण दहन मेला का आयोजन किया गया था। मेला में आने वाले लोग कई तरह का कचरा फेंक दिए है। जिस कारण मेला स्थल में कूड़े कचरे का ढेर लगा है। बड़कागांव का प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में गंदगी रहने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कते हो रही है।कराटे प्रशिक्षण सुरेंद्र कुमार राम, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आशीष ठाकुर ने बताया कि खेल मैदान में पूरा कचरा रहने के कारण खेल के दौरान परेशानी होती है।पकरी बरवाडीह मेला का मेगालिथ स्थ...