पूर्णिया, सितम्बर 22 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा मेला शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिमा स्थल पर सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस जबानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। पूजा कमेटियों को सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करना होगा। उक्त बातें जानकीनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम ने कहीं। उन्होने दुर्गा पूजा कमिटियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायों, जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने की अपील करते हुए कहा कि पूजा कमेटियों को अभिलंब लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। प्रतिमा स्थल पर पूजा-अर्चना करने वाले महिला और पुरुष क्षदालुओं के लिए बेरिकेडिंग की समुचित...