अररिया, अक्टूबर 4 -- गीदर के हमले से तीन महिला गंभीर रूप से हुई घायल नगर परिषद क्षेत्र मे पर्याप्त रोशनी का व्यवस्था करे प्रशासन : भाकपा माले अररिया, निज संवाददाता दुर्गा पूजा का मेला देखकर लौट रही महिलाओं पर जंगली गीदर ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना बुधवार की रात अररिया आरएस जेल गेट के समीप की है।गीदर के हमले के बाद महिलाओं के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और लोगो ने अन्य महिलाओं को बचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घेर कर गीदर को मार दिया।घायलों में जरसीमा देवी, खेड़की देवी, सरिता देवी शामिल है। भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव जितेंद्र पासवान ने बताया कि मंडलकारा के बगल में सैकड़ों लोगों का घर है। इस टोला के तीन तरफ से घना जंगल से घिरा है। इस जंगल मे कई प्रकार के खतरनाक जंगली जानवर अक्सर देखे जाते ...