चाईबासा, सितम्बर 17 -- गुवा संवाददाता। गुवा थाना परिसर में मंगलवार शाम 4:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गुवा क्षेत्र में इस वर्ष आठ जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के 10 दिनों तक क्षेत्र की सभी शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। पूजा पंडालों में केवल भक्ति गीत ही बजेंगे। प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और बाहर अग्निशामक यंत्र लगाए जाएंगे। दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा, सभी पंडालों के बाहर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती और हेल्पलाइन नंबरों का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। विजयदशमी के दि...