पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पलामू जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। करीब 400 मजिस्ट्रेट और 1000 जवान तैनात किए जा रहे हैं। पलामू की डीसी और एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी अपने कार्य-क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के लोगों को सरकार के निर्देश की जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रशासन ने सभी पूजा समिति के अध्यक्षों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वोलेंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को नियंत्रित रखने के लिए प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग रखने का निर्देश दिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पंडालों की...