समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- पूसा। दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पूसा थाना परिसर में हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने की। मौके पर बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी, एसआई बादल कुमार, एएसआई गोरखनाथ सिंह, कुमार सुधांशु समेत अन्य लोग मौजूद थे। बैठक के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रखने, पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष उपद्रवी तत्वों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जायेगा। पूसा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस क्षेत्र में 12 स्थलों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन की जानकारी प्रशासन को उपलब्घ कराने, रावण बध के दौरान सावधानी बरतने एवं विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को नदी पर नहीं ले जाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...