बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित मजदूर मैदान एवं मानसरोवर पूजा पंडालों में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन दल एवं नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने आग लगने की स्थिति, भगदड़ की स्थिति एवं घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया गया। इस दौरान सेक्टर- 4 सिटी सेंटर स्थित मानसरोवर पूजा पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार एवं मजदूर मैदान पूजा पंडाल में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी ने मॉक ड्रिल का नेतृत्व किया गया। मौके पर सिविल डिफ़ेंस के डिविजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा, अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशामक दल ने आ...