चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली है। पूजा पंडालों में भीड़ और शहर के अलग-अलग हिस्सों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ शिवम प्रकाश भी शामिल हुए। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने लोगों से पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च चक्रधरपुर थाना से निकल कर थाना रोड, एसबीआई चौक, भगत सिंह चौक, पवन चौक, राजबाड़ी रोड, दंदासाई, असलम चौक होते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने लोगों में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया। चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवशेध कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा ध...